Rishikesh: सामुदायिक भवन का लोकार्पण, प्रत्येक वर्ग को मिलेगा लाभ
- ANH News
- 28 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: गणेश चतुर्थी के अवसर पर 'नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट' के सहयोग से मायाकुंड में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार होने का लाभ क्षेत्र के दर्जनों बच्चों को मिलेगा। इसके अलावा तमाम सामाजिक कार्यों के लिए भी भवन का लाभ लोग उठा सकेंगे। इसका लोकार्पण मुख्य अतिथि मेयर शंभू पासवान, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और संस्था की अध्यक्ष नीरजा गोयल ने किया है।
संस्था की उपाध्यक्ष नूपुर गोयल ने बताया कि सामुदायिक भवन के प्रथम तल पर निर्धन बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जाएगा। दूसरे फ्लोर पर निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर खोला गया है जिसमें जरूरतमंद मरीजों को लाभ दिया जाएगा। संस्था के सदस्यों ने सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार करने और उसमें व्यवस्था बनाने का श्रेय जिलाधिकारी देहरादून को दिया है। जिलाधिकारी द्वारा पास किये गए बजट से इस सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार हुआ है।




