Dehradun: दून की सड़कों पर संगत का जलसा, झंडे जी मेले के लिए दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया गया, 19 मार्च से शुरू मेला
- ANH News
- 16 मार्च
- 1 मिनट पठन

देहरादून: महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में यात्रा निकाली गई। आज रविवार को महंत इंदिरेश अस्पताल, लाल पुल, माता वाला बाग़ होते हुए दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया गया। इस यात्रा का भारी संख्या में भक्तजन हिस्सा बने। 19 मार्च से श्री झंडे जी का मेला शुरू हो जायेगा।
मेले में शरीक होने देशभर से संगत पहुंच रही हैं। संगत के साथ दरबार साहिब की सजावट भी सुन्दर होती जा रही हैं। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बांबे बाग़ से संगत कंधे नये ध्वजदंड को उठाकर दरबार साहिब पहुंची।
दरअसल शनिवार को दरबार साहिब में सभी अनुष्ठानों और विधि-विधान के बाद महंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत के बीच पहुंचे। महंत देवेंद्र दास ने संगत को मेले की बधाई दी, साथ ही मेला आयोजन समिति के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। जबकि श्री झंडे जी मेले के लिए दरबार साहिब में आज से गिलाफ सिलाई का काम शुरू होगा। गिलाफ सिलाई का हर साल महिलाओं द्वारा ही किया जाता है जिसके लिए पंजाब से 15 सेवादार महिलाएं पहुँच चुकी हैं। गिलाफ सिलाई का काम 18 मार्च की शाम तक समाप्त हो जायेगा।
बता दें कि शनिवार की देर शाम तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान से श्रद्धालु पहुँचते रहे।