केदारनाथ धाम पत्नी संग पहुंचे सीएम धामी, भक्तों को बांटा प्रसाद
- ANH News
- 3 मई
- 1 मिनट पठन

केदारनाथ धाम के शुक्रवार को कपाट खोल दिए गए हैं। मंदिर के कपाट खुलते ही 'जय भोले-हर-हर शम्भू' की गूंज पूरे पहाड़ों में गूंजने लगी। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ उपस्थित रहें। कपाटोद्घाटन के बाद सीएम धामी ने भक्तों को प्रसाद भी बांटा।

तेज ठंड होने के बावजूद मंदिर परिसर में भक्तों का ताँता लगा हुआ था. बाबा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से ठसाठस हो रहा था.

इस दौरान हेलीकाप्टर से मंदिर और भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई.





