top of page

Kedarnath Yatra: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन, पांच मजदूरों खाई में गिरे, 2 की मौत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 जून
  • 1 मिनट पठन
ree

Uttarakhand: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। जंगलचट्टी के पास पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने के चलते पांच मजदूर इसकी चपेट में आकर खाई में जा गिरे। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में ज्यादातर हिस्सों में प्री-मानसून की बरसात लगातार हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही 19 जून को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था।


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया है कि पहाड़ पर भूस्खलन की वजह से हादसा हो गया है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित जगह पर भेजा गया है।

bottom of page