top of page

ज्योतिर्मठ में THDC डैम साइट पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा, 12 मजदूर घायल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड के चमोली ज़िले के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) क्षेत्र से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की निर्माणाधीन डैम साइट, हेलंग में चट्टान टूटकर गिरने से 12 मजदूर घायल हो गए हैं।


घटना के समय डैम साइट पर करीब 40 से 50 मजदूर कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक कर नीचे आ गिरा, जिससे मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली ज्योतिर्मठ से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल मजदूरों में से 8 को प्राथमिक उपचार के बाद साइट कैंप में ही भेज दिया गया है। वहीं 4 मजदूरों को गंभीर चोटें आने के कारण प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीपलकोटी के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।


अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है और डैम साइट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। हादसे के बाद से स्थानीय प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात हैं, और मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

bottom of page