आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले
- ANH News
- 6 फ़र॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आबकारी विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) सहित वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस क्रम में देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी गढ़वाल के डीईओ बदले गए हैं।
देहरादून को मिला नया जिला आबकारी अधिकारी
देहरादून का जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) पद कुंवर पाल सिंह को सौंपा गया है। वहीं, आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबंद्ध संयुक्त आयुक्त केके कांडपाल को संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमाऊं मंडल नियुक्त किया गया है। उन्हें उच्च न्यायालय में आबकारी विभाग से जुड़े मामलों की पैरवी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
ऊधमसिंहनगर को मिले नए अधिकारी
उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनिकिया को ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र का चार्ज दिया गया है। साथ ही, वह हाईकोर्ट में विभागीय मामलों की पैरवी भी करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर रहे राजीव चौहान को प्रमोशन देते हुए सहायक आबकारी आयुक्त बनाया गया है और अब वे देहरादून स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय में कार्यभार संभालेंगे।
सहायक आयुक्त नाथूराम जोशी को ऊधमसिंहनगर प्रवर्तन से हटाकर जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंहनगर बनाया गया है।
हरिद्वार और नैनीताल में भी बदलाव
हरिद्वार में भी प्रशासनिक बदलाव हुआ है। सहायक आयुक्त कैलाश चंद बिंजौला को जिला आबकारी अधिकारी, हरिद्वार नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे आबकारी आयुक्त कार्यालय देहरादून से संबद्ध थे। हरिद्वार प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी अब सहायक आयुक्त प्रमोद मैठानी को दी गई है।
अन्य तबादले
सहायक आबकारी आयुक्त तपन कुमार पांडेय को नैनीताल प्रवर्तन दल से हटाकर चमोली का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
सहायक आयुक्त हरीश जोशी को देहरादून से नैनीताल प्रवर्तन दल में स्थानांतरित किया गया है।
सहायक आयुक्त राजेंद्र लाल को जिला आबकारी अधिकारी, चंपावत बनाया गया है।
आबकारी निरीक्षक तारा चंद पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त, जनपदीय प्रवर्तन दल, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।