top of page

यूसीसी: डोईवाला नगर पालिका में विवाह पंजीकरण शुरू, पहले छह माह बिल्कुल फ्री

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 31 जन॰
  • 1 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद डोईवाला नगर पालिका में विवाह पंजीकरण शुरू हो गए है। गुरुवार को पहला पंजीकरण होने के बाद पांच नए और आवेदन मिले हैं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि यूसीसी लागू होने के बाद आठ अठूरवाला कोटि निवासी सुनील सिंह ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। जिसकी जांच के बाद दंपति को विवाह प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।


ree

बता दें कि यूसीसी लागू होने बाद छह महीने के भीतर सभी विवाह पंजीकरण निशुल्क कराये जायेंगे।


यूसीसी के तहत मार्च 2010 के बाद हुए सभी विवाह पंजीकृत किये जायेंगे। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमें आधार कार्ड, जॉइंट फोटो के साथ-२ दो अलग-अलग फोटो, दो गवाहों की आवश्यकता पड़ेगी। इसमें वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से गवाहों की गवाही ली जाएगी।

bottom of page