Uttarakhand: मानसून में विद्युत हादसों को रोकने के लिए UPCL अलर्ट, चलायेगा सुधार अभियान
- ANH News
- 24 जून
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL)मी मानसून सीजन को देखते हुए पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी संभावित दुर्घटनाओं को रोकने और सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए व्यापक सुधार अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने एक समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लटके तार, जर्जर खंभे और झाड़ियों की होगी सफाई-
यूपीसीएल एमडी ने कहा कि मानसून के दौरान आंधी-तूफान, अत्यधिक वर्षा और खराब मौसम के चलते विद्युत लाइनों को गंभीर क्षति पहुंचती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इन खतरों को न्यूनतम करने के लिए उन्होंने 33 केवी, 11 केवी और एलटी (लो टेंशन) लाइनों की पेट्रोलिंग, निरीक्षण और अर्थिंग चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, प्रदेश भर में चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत:
झूलते और लटके तारों को ठीक किया जाएगा
टेढ़े-मेढ़े और तिरछे खंभों को सीधा किया जाएगा
सड़े-गले, कमजोर और टूटे पोलों को बदला जाएगा
ट्रांसफार्मर के आसपास की झाड़ियों की कटाई और फेंसिंग की मरम्मत कराई जाएगी
आपात स्थिति से निपटने की तैयारी-
मानसून में किसी भी आकस्मिक आपदा के दौरान बिजली आपूर्ति को यथाशीघ्र बहाल करने के उद्देश्य से यूपीसीएल ने सभी सब-स्टेशनों और भंडार केंद्रों में आवश्यक सामग्री—जैसे कि पोल, केबल, ट्रांसफार्मर, कंडक्टर आदि—का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा है। विशेषकर अति संवेदनशील क्षेत्रों में इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।
हाई अलर्ट और सतत निगरानी व्यवस्था-
यूपीसीएल ने मानसून अवधि के लिए राज्यव्यापी हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। अनिवार्य परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा, ताकि आकस्मिक घटनाओं में विद्युत आपूर्ति में न्यूनतम व्यवधान रहे।
एमडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति की सुचारुता के लिए भी विशेष तैयारी की जाए।
विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी बाधा की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तत्काल साझा की जाए, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
यूपीसीएल द्वारा मानसून से पहले की जा रही यह तैयारी न केवल विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने में मदद करेगी, बल्कि इससे जनहानि की संभावनाओं को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा। बिजली विभाग का यह कदम राज्य में सुरक्षित और जिम्मेदार विद्युत प्रबंधन की दिशा में एक अहम पहल है।





