top of page

बरसात के दौरान हाईअलर्ट पर यूपीसीएल टीम, लोगों से की सावधानियाँ बरतने की अपील

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखण्ड में मानसून की दस्तक को देखते हुए यूपीसीएल ने हाईलाइट जारी किया है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने आमजन से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की।


एमडी अनिल कुमार ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें...

- बारिश में बिजली के खंभों से उचित दूरी बनाए रखे। और उन्हें छूने से भी बचें।

- बिजली लाइनों को नये भवन के निर्माण से दूर रखें।

- ⁠खंभों के नीचे किसी भी तरह का आयोजन ना करें।

- ⁠आसपास कहीं भी बिजली के खंभों में स्पार्किंग देखने पर तुरंत सब स्टेशन को सूचना दे।

- ⁠अगर किसी पेड़ के पास से बिजली के तार गुजर रहे हो तो उस पर ना चढ़े।

- ⁠बिजली खंभों के नीचे यदि पानी भरा हो तो उस रास्ते पर जाने से बचें।

- ⁠यदि खेत की मेड पर बिजली का खंभा हो तो उससे दूरी बनाते हुए खेतीबाड़ी करें।

- ⁠घर में बिजली फिटिंग के दौरान अर्थिंग ज़रूर करायें। इसके अलावा एमडी ने अकस्मात् परिस्थिति के लिए चारों धाम में केबिल, पोल, कंडक्टर,ट्रांसफ़ार्मर इत्यादि सामग्री सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।


bottom of page