आतंकियों की गोली का निशाना बना नवविवाहित जोड़ा, शुभम-ऐशान्या की शादी की तस्वीरें वायरल
- ANH News
- 23 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी मारे गए। शुभम की शादी को अभी दो महीने ही बीते है, और वे अपनी पत्नी ऐशान्या के साथ कश्मीर घूमने गए थे लेकिन वहां आतंकियों द्वारा किये गए हमले में शुभम की मौत हो जाती है। जबकि उनकी पत्नी ऐशान्या सदमे में हैं. ऐशान्या ने ही अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी।

शुभम के चहेरे भाई ने आजतक से बताया कि वे लोग मैगी खा रहे थे तभी अचानक वर्दी पहने दो लोग उनके पास आये और पूछा क्या तुम मुस्लिम हो? अगर हो तो कलमा पढ़कर सुनाओ, जब उनको शुभम का जवाब उनके मुताबिक नहीं मिला तो उन्होंने उसे गोली मार दी।

अब सरकार से पूरे देश को यही उम्मीद है कि वह अब आतंकिस्तान या कोई आतंकियों को पेरोगार हो किसी को नहीं बक्शा जाना चाहिए। निर्दोष लोगों के हत्यारों को सजा-ए-मौत जरूर मिलनी चाहिए।





