Rudraprayag Accident: 4 घायलों को इलाज के लिए Rishikesh AIIMS लाया गया
- ANH News
- 26 जून
- 1 मिनट पठन

रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना के चार घायल को ऋषिकेश एम्स लाया गया। AIIMS के पीआरओ संदीप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी कि चारों घायलों का ट्रोमा इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है।

राजस्थान उदयपुर से एक ही परिवार के 17 लोग चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आए थेI पूरा परिवार एकसाथ बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकला था। लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनके जिंदगी में इतना बड़स सदमा दे जाएगा जिसे भूल पाना नामुमकिन होगा।
रुद्रप्रयाग जनपद में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप 19 सवारियों से भरा एक टेम्पों ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समा गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लापता है।





