top of page

Chardham Yatra पर नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह बोले- AI कैमरे और डिक्लेरेशन फॉर्म से यात्रा होगी सुगम

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 मार्च
  • 1 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड: अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. पिछले साल की बात करें तो चारों धामों में 47 लाख से ज्यादा यात्रा पहुंचे थे. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण में मशक्कत करनी पड़ी थी.


चारधाम यात्रा के नोडल अफसर एसपी लोकजीत सिंह के बताया कि यात्रा पर जाने वाले लोगों को एक डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें रहने-खाने आदि की व्यवस्था की पूरी जानकारी भरी जाएगी। इसे वाहन (प्राइवेट या कमर्शियल) के नंबर के साथ जोड़ा जायेगा।


दरअसल इस डिक्लेरेशन फॉर्म में वाहन में सवार यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्थाओ का ब्यौरा दिया जायेगा। यह फॉर्म जमा न करने पर वाहनों को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्रिशन (ANPR) कैमरे चेकपोस्ट पर रुकवा देंगे, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जायेगा। जिसकी व्यवस्था यातायात निदेशालय की तरफ से की जा रही है।


नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह ने बताया कि इस बार एएनपीआर कैमरे यात्रा मार्ग पर लगाए जा रहे हैं. इन एआई आधारित कैमरों की निगरानी देहरादून कंट्रोल रूम से की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर ये एआई युक्त कैमरे बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे। बिना फॉर्म के वाहनों की जानकारी मिलने पर अगले चेकपोस्ट से उस वाहन की यात्रा रोक दी जाएगी और उसे वापस भेज दिया जायेगा।

bottom of page