फूलों की घाटी के लिए अब हो सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 1 जून को खुलेगी
- ANH News
- 18 मई
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए 1 जून से खोल दी जाएगी। घाटी के लिए हमेशा घांघरिया में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है परन्तु इस बार ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। पार्क प्रशासन की ओर से वेबसाइट लांच की गई है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
फूलों की घाटी के लिए पर्यटक https://valleyofflower.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उधर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के गुलों की घाटी रेंज की टीम घांघरिया के लिए निकल गए हैं। सबसे पहले टीम द्वारा बरसात से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। टीम के लौटने के बाद रास्तों की मरम्मत सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
बता दें कि फूलों की घाटी प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत फूलों से भरी रहती हैं और यह केवल 5 माह के लिए ही खुलती है जबकि 7 महीने के लिए बर्फ की चादर से ढंकी रहती हैं।





