Pahalgam Terror Attack: उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, DGP ने सभी जिला कप्तानों से ली रिपोर्ट, सघन चेकिंग के दिए निर्देश
- ANH News
- 23 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई. डीजीपी दीपम सेठ ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट तलब की. कप्तानों से सार्वजनिक जगहों, पर्यटक स्थलों तथा बोर्डेर क्षेत्रो में सख्त चेकिंग के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमले में मौत के बाद प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्रो में सघनता से चेकिंग की जा रही है. डीजीपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पर्यटक स्थलों पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं. गए हैं।

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि प्रत्येक घंटे में सभी जिलों से रिपोर्ट ली जा रही हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की गई. खासतौर से बॉर्डर क्षेत्रो में चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. मेटल डिटेक्टर और श्वान टीम की मदद से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है.





