top of page

Uttarakhand: 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 19वीं क़िस्त जारी, किसानों के खातों में जमा हुए 181 करोड़

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 25 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन


ree

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के 8.21 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 181 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है। यह राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जारी की गई है। इस अवसर पर देहरादून के सरखेत में आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री मोदी के इस सम्मान निधि वितरण समारोह में भाग लिया।


कृषि मंत्री ने इस दौरान बताया कि राज्य के 8.21 लाख पात्र किसानों के खाते में 181 करोड़ रुपये की सम्मान निधि का हस्तांतरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक की 18 किस्तों में प्रदेश के किसानों को कुल 2926.24 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा, कृषि मंत्री ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को फार्म मशीनरी बैंक के तहत पावर वीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, ब्रश कटर, आटा चक्की, चौफ कटर और ट्रैक्टर जैसे महत्वपूर्ण कृषि उपकरणों की खरीद के लिए सहयोग राशि के चेक भी वितरित किए।


मंत्री ने कहा कि देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत है। एक समय था जब भारत को खाद्यान्न आयात करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत 70 देशों को खाद्यान्न निर्यात कर रहा है, जो हमारे कृषि क्षेत्र की ताकत को दर्शाता है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय और फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कृषि और बागवानी क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।


इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, कृषि सचिव डॉ. एसएन पांडे, कृषि निदेशक केसी पाठक, जैविक बोर्ड के सदस्य निरंजन डोभाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, बीडीसी बालम सिंह समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।

bottom of page