Birthday Special: वाराणसी की सड़कों पर थे PM...सीएम धामी की 'माय मोदी स्टोरी' वायरल
- ANH News
- 16 सित॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 17 सित॰

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा" के रूप में विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेगी। इस अवसर को प्रधानमंत्री के सेवा और समर्पण भाव को समर्पित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव भी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘माय मोदी स्टोरी’ नामक पहल के तहत एक प्रेरणादायक अनुभव साझा किया, जिसने प्रधानमंत्री मोदी के कार्य के प्रति समर्पण और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ समय पूर्व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक वाराणसी में आयोजित की गई थी। यह बैठक देर रात एक बजे समाप्त हुई, जब सभी मुख्यमंत्री थक चुके थे और विश्राम की तैयारी में थे। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराते हुए बोले, “अभी एक जरूरी काम बाकी है।” सभी नेता चौंक उठे कि इतनी रात को क्या काम शेष हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने सहज भाव से कहा कि दिन में उनके निरीक्षण से आम नागरिकों को असुविधा होती है, इसलिए वे रात के समय अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेते हैं। इसके बाद जब पूरा शहर गहरी नींद में सो रहा था, तब प्रधानमंत्री खुद सड़कों पर निकले और रात भर वाराणसी के विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहे। सुबह चार बजे लौटे, और ठीक पांच घंटे बाद सुबह नौ बजे बैठक में पूरी ऊर्जा के साथ उपस्थित हो गए। यह अनुभव मुख्यमंत्री धामी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिसे उन्होंने इस अभियान के जरिए साझा किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भी सेवा और सादगी की मिसाल पेश की है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 16 सितंबर को उनके जन्मदिवस पर कोई औपचारिक आयोजन या उत्सव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह दिन आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के कई क्षेत्र हाल की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं और ऐसे समय में व्यक्तिगत उत्सव मनाना उपयुक्त नहीं लगता।
धामी ने बताया कि वे इस दिन पूरी तरह आपदा राहत कार्यों और आमजन की मदद में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए समाज का हर वर्ग आगे आए और सेवा का हाथ बढ़ाए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में सीएम के जन्मदिन को सेवा और सादगी के साथ मनाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप, पौधरोपण अभियान और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो सेवा पखवाड़ा का हिस्सा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित यह सेवा पखवाड़ा एक बार फिर भाजपा के संगठनात्मक मूल्यों- सेवा, समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व — को जनमानस के बीच स्थापित करने का अवसर बनेगा।





