UK: PM मोदी का 6 मार्च को उत्तरकाशी दौरा, शीतकालीन यात्रा का देंगे संदेश
- ANH News
- 2 मार्च
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 6 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। पहले यह यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई थी। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हर्षिल और मुखबा का दौरा करेंगे और जादूंग घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
दौरे का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च की सुबह 8 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे हर्षिल जाएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे मुखबा पहुंचेंगे, जहां शीतकालीन यात्रा का संदेश देंगे और फिर वापस लौट जाएंगे।
पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
पीएम मोदी के इस दौरे का एक प्रमुख उद्देश्य जादूंग घाटी में पर्यटन को नई दिशा देना है। वे यहां विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे। इन ट्रेक्स के खुलने से 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद बंद हुई इस घाटी में फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। सरकार इस क्षेत्र को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रही है, जिससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
नेलांग-जादूंग घाटी का पुनर्विकास
1962 के युद्ध के बाद नेलांग, जादूंग और सोनम घाटी को छावनी क्षेत्र में बदल दिया गया था, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया था। अब सरकार इन क्षेत्रों को फिर से बसाने की योजना बना रही है। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत होम स्टे निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना पास पर ट्रेक शुरू करने की योजना है, जिससे उत्तरकाशी जिले के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।





