दून में 'राष्ट्रपति आशियाने' का उद्घाटन करेंगी द्रौपदी मुर्मू, पुलिस विभाग की तैयारियां तेज, अपर पुलिस महानिदेशक ने किया ब्रीफ
- ANH News
- 18 जून
- 1 मिनट पठन

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस विभाग की ओर से तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं। राष्ट्रपति के देहरादून भ्रमण को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। बता दें कि देहरादून राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना आम लोगों के लिए खुलने जा रहा हैं। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन को प्रतिबंधित किया जाए और उच्च स्थान की भी अच्छे से जांच की जाए।
मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक(अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी मुरुगेशन ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे और अपने साथ पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड जरूर रखे।
उन्होंने निर्देश दिए की ड्यूटी के दौरान कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल न करे ना ही कोई एक साथ एकत्रित हो। साथ ही वीवीआईपी रोड प्रभारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पहले पूरे रूट व्यवस्था का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं वीवीआईपी रूट पर किसी प्रकार की कोई भी निर्माण सामग्री ना पड़ी हो।
इसके साथी वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के हर पहलू से नजर रखी जाए। कार्यक्रम स्थल में नामित व्यक्तियों को एंटी सबोटाज जांच के बाद ही जाने की इजाजत दी जाए। किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में किसी भी तरह की सामग्री ले जाने की अनुमति ना दे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों की विधिवत जांच के बाद ही उन्हें जाने दे। अंत में कार्यक्रम खत्म होने के बाद भीड़ के एक साथ बाहर आने को लेकर पहले से सुरक्षा चाक-चौबंद की जाए।





