15 मार्च को पर्वतीय होली पर सार्वजनिक अवकाश, बैंकों को छोड़कर स्कूल-कॉलेज समेत सभी संस्थान रहेंगे बंद
- ANH News
- 15 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 15 मार्च, शनिवार को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों के लिए लागू होगा। इसका उद्देश्य पर्वतीय होली के अवसर पर राज्य के लोगों को इस विशेष पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने का अवसर देना है।
जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 15 मार्च को होने वाले इस अवकाश के दौरान प्रदेश भर के सरकारी और निजी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, महत्वपूर्ण सेवाओं के तहत बैंकों को खुला रखा जाएगा ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
पर्वतीय होली उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा है और इस दिन विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में होली की धूमधाम देखने को मिलती है। राज्य सरकार के इस कदम से लोग इस खास अवसर को अपने परिवार और मित्रों के साथ खुशियों से भरपूर तरीके से मना सकेंगे।