top of page

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम की खामोशी और अजीब सी हालत, थाने में बदहवास टेबल पर सिर रखकर सोती रही

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 10 जून
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 11 जून


ree

मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के फरार आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने सोनम को पटना के फुलवारी शरीफ थाने में लाकर रख लिया है। यहां से उसे फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी पहुंचाया जाएगा, जहां से आगे शिलांग लेकर जाकर कड़ी पूछताछ की जाएगी।


फुलवारी शरीफ थाने में सोनम की खामोशी और अजीब सी हालत


ree

फुलवारी शरीफ थाने के अनुसंधान कक्ष में रखी गई सोनम बहुत ही शांत और संयमित नजर आई। वह कुर्सी पर सिर टेबल पर रखकर गहरी नींद में थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोनम चुप्पी साधे हुए है और किसी से बात करने को तैयार नहीं। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे चाय और नाश्ता परोसा, लेकिन सोनम ने कोई भी चीज़ नहीं खाई।


थाने तक के सफर के दौरान भी पुलिस ने उसे भोजन देने की कोशिश की, लेकिन उसने बार-बार मना कर दिया। जिस गाड़ी में उसे पटना लाया गया, उसके ड्राइवर ने बताया कि रास्ते में भी उसने भोजन लेने से इंकार किया।


पुलिस और मीडिया के बीच तनावपूर्ण माहौल

सोनम के फुलवारी शरीफ थाने पहुंचते ही मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी को भी अनुसंधान कक्ष के आस-पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। सोनम की निगरानी के लिए तीन महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं।

ree

मेघालय पुलिस के तीन अधिकारी और एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी सोनम के साथ पटना पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार, रास्ते में पुलिस ने कई बार सोनम से पूछताछ की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से चुप्पी साधे रही।


सोनम पर लगे गंभीर आरोप, पूछताछ से जुड़ी आशंकाएं

सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या, साजिश रचने और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस उसे कोलकाता होते हुए गुवाहाटी पहुंचाएगी, जहां से आगे शिलांग लेकर जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।


सोनम की इस खामोशी और निराश्रित व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान वह अपनी चुप्पी तोड़ेगी और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आएगी।


गिरफ्तारी के बाद फैली चर्चा, लोग जानना चाहते हैं ‘क्या है वजह?’

सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस हत्याकांड के कारण और सोनम के गाजीपुर तक पहुंचने के रहस्य को जानने के लिए उत्सुक हैं। अभी तक सोनम ने किसी से कोई खुलासा नहीं किया है, जिससे मामला और भी जटिल होता जा रहा है।


पुलिस ने मामला जल्द सुलझाने का संकल्प लिया है और पूरी कोशिश कर रही है कि इस कड़वी सच्चाई को जल्द से जल्द सामने लाया जाए।

 
 
bottom of page