किसी भी बहन-बेटी को कोई परेशानी हो तो करें संपर्क, निभाऊँगा एक भाई होने का कर्तव्य: CM धामी
- ANH News
- 4 अग॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून: गढ़ी कैंट में आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भावुक और जिम्मेदार वक्तव्य देते हुए प्रदेश की बहनों-बेटियों को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें कोई परेशानी होती है तो वे सीधे उनके कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक भाई के रूप में उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि इस समारोह में वे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक भाई के रूप में उपस्थित हैं, जो अपने बहनों के कल्याण और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा, “मेरी कोशिश रहेगी कि हर बहन की समस्या का संज्ञान लेकर उसका निस्तारण कर सकूं।”
ग्रामिण महिलाओं के लिए सरकार की नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जल्द ही शुरू की जाने वाली जल सखी योजना का उल्लेख किया। इसके तहत पेयजल आपूर्ति के कार्यों को महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को सौंपा जाएगा। नए कनेक्शन, बिल वितरण, बिल वसूली और योजना रखरखाव के काम महिलाओं को आउटसोर्सिंग के जरिए दिए जाएंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
सीएम ने कहा, “उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को अब राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। सरकार ने तीन जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण, आवास योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता, मातृत्व अवकाश में वृद्धि, और बेटियों के लिए सेना व सैनिक स्कूलों में प्रवेश का रास्ता खोलकर महिलाओं को सशक्त बनाने के कई कदम उठाए हैं।”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का सन्देश
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रक्षाबंधन अब केवल एक पारिवारिक उत्सव नहीं रह गया है, बल्कि इसे सामाजिक पर्व के रूप में भी मनाना जरूरी है। उन्होंने इसे प्रेम, सुरक्षा और संकल्प का प्रतीक बताया, जो समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह हर नारी की रक्षा करे।
शेखावत ने कहा, “पहले विकास की योजनाएं केवल कुछ परिवारों तक सीमित थीं, लेकिन अब यह हर गरीब के घर तक पहुंच रही हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की
रक्षाबंधन समारोह की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, निर्मला जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
घोड़ा प्रकरण को याद कर भावुक हुए मंत्री गणेश जोशी
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा झूठे घोड़ा प्रकरण में उन्हें जेल भेजे जाने की घटना को याद कर भावुक होते हुए कहा कि इस प्रयास से उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया था, लेकिन बहनों के आशीर्वाद से वे चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए।
विवस्था पर सवाल, भारी भीड़ से जाम की स्थिति
गढ़ी कैंट में रक्षाबंधन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं चरमरा गईं। पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण क्षेत्र में भीषण जाम की स्थिति बन गई, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।





