उत्तराखंड के लिए अगले 3 घंटे रहेंगे खतरनाक, भारी बारिश की चेतावनी
- ANH News
- 5 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया हैं. जिसमें कुछ जगहों पर रेड तो कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट किया है.
उत्तराखंड में अगले 3 घंटे में खतरनाक बरसात की चेतावनी जारी हुई हैं. जिसमें उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग एवं ऊधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई हैं. वहीं इस प्रलय में 70 लोगों लापता होने की खबर भी आ रही हैं.





