top of page

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी, HC से मिली स्पष्टता के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न कई विवाद और अड़चनें चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ समाप्त हो गई हैं। उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 2 बजे से जिलों में चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।


राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया बाधित नहीं होगी और शेष कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा। इस निर्णय से चुनाव मैदान में लगे प्रत्याशी उत्साहित हुए हैं। हालांकि, आयोग ने यह भी कहा है कि यदि किसी पद पर दो स्थानों की मतदाता सूची में एक ही नाम दर्ज हो तो संबंधित पक्ष बाद में निर्वाचन याचिका दायर कर सकता है।


इस बार पंचायत चुनाव राज्य में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना रहा। पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक के कार्यकाल में भी चुनाव कराने की स्थिति नहीं बन पाने के कारण लगभग दो सप्ताह तक पंचायतें बिना नेतृत्व के रहीं। इसके बाद 21 जून को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया था। नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन आरक्षण नियमावली के गजट नोटिफिकेशन न होने के कारण हाईकोर्ट ने स्थगनादेश जारी कर दिया। परिणामस्वरूप आयोग ने 24 जून को चुनाव कार्यक्रम को आगे के आदेश तक स्थगित कर दिया था।


27 जून को उच्च न्यायालय ने स्थगनादेश समाप्त किया और 28 जून को आयोग ने चुनाव की संशोधित अधिसूचना जारी की। इसके बाद नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।


इस दौरान कुछ ऐसे मामले सामने आए जिनमें उम्मीदवारों के नाम शहरी निकायों और पंचायतों की मतदाता सूचियों में एक साथ दर्ज थे, जिससे चुनाव की वैधता पर प्रश्न उठे। उच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में गंभीर सवाल उठाए। इसके चलते आयोग ने सोमवार को प्रस्तावित चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी थी।


कई किंतु-परंतु के बीच पंचायत चुनाव की स्थिति अनिश्चित नजर आ रही थी। आयोग ने रविवार को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्पष्टता हेतु याचिका दाखिल की। सोमवार को न्यायालय से स्पष्ट आदेश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनाव चिन्ह आवंटन के आदेश जारी किए। सोमवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन हुआ तथा यह प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी।


आयोग ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव का आगामी कार्यक्रम यथावत रहेगा और चुनाव समय से सम्पन्न होंगे।

bottom of page