Rishikesh: DM बंसल ने एसपीएस राजकीय अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों पर नाराज, दूरस्त के दिए निर्देश
- ANH News
- 19 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: जिलाधिकारी संविन बंसल ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
18 जून बुधवार की सुबह 11:30 बजे जिलाधिकारी ने राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर भवन की एक छोटे कमरे में संचालित हो रही अनुबंध पैथोलॉजी लैब की व्यवस्थाओं सख्त नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि उक्त कमरे को 15 दिन के भीतर लैब का स्वरूप दिया जाए।
डीएम ने टीकाकरण कक्ष की अवस्थाओं पर भी नाराजगी जताई और उन्होंने निर्देश दिया कि कक्ष का विस्तारीकरण करें, एसी, डिजिटल प्रिंटर लगाने, टीकाकरण में स्टाफ भी बढ़ाया जाए। बच्चा वार्ड में बच्चों का मन लग रहे इसके लिए बच्चों से संबंधित पेंटिंग आदि करने के निर्देश दिए।
साथ ही अस्पताल में बड़े ऑपरेशनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा दवा वितरण कक्ष की दोनों काउंटरों को खोले रखने का निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी बंसल ने नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी को चिकित्सालय परिसर में समय-समय पर पेयजल व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते रहने के लिए कहा।
इस पर नगर आयुक्त नेगी ने डीएम को बताया कि अस्पताल में कुछ आरओ खराब है जिसपर डीएम ने सीएमएस डॉ. उत्तम सिंह खरोला को इन्हें दुरुस्त कराने के लिए कहा। इसके साथ सीएमएस को कहां की नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण करते रहे ताकि अस्पताल में आने वाली खामियों को समय पर दूरस्त किया जा सके।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, एसडीएम योगेश मेहरा, सीएमएस डॉ. उत्तम सिंह खरोला आदि मौजूद रहे





