Rishikesh: आबकारी टीम ऋषिकेश का फूड प्लाजा रेस्टोरेंट में छापा, 5 पेटी विदेशी शराब और 39 पाउच टेट्रा पैक बरामद
- ANH News
- 3 जून
- 1 मिनट पठन

ॠषिकेश: 2 जून को आबकारी टीम ऋषिकेश,एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में श्यामपुर व ग्राम छिद्रवाला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान फूड प्लाजा रेस्टोरेंट में अभियुक्त आयुष रावत के रेस्तरां में छापा मारकर 03 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 39 पाउच माल्टा टैट्रा पैक में बरामद किए गए, व राकेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी छिद्रवाला के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 05 पेटी विदेशी शराब व 39 पाउच टेट्रा पैक माल्टा बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, गोविन्द सिंह, राकेश कुमार,दीपा सम्मिलित रहे।





