Rishikesh: परमार्थ निकेतन में"वन अर्थ वन हेल्थ" थीम पर आयोजित हुआ 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
- ANH News
- 21 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा योग हमें खड़े और डटे रहना सीखता है।योग न हमें कभी थकाता है ना कभी रोकता है। योग ही जीवन की यात्रा है। "करो योग रहो निरोग" और "रोज करो मोज करो" का संदेश दिया।
25 देशों के ब्रांड एंबेसेडर, हाईकमिश्नर और उच्चाधिकारी हुए शामिल
ब्रांडएंबेसेडर डीपी सिंह ने भी योग पर जोर देते हुए कहा कि योग से जुड़े और निरोगी जीवन जीने के लिए योग को अपनाए।





