'Operation Kalanemi' के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन, 126 बहरूपिये दबोचे
- ANH News
- 27 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ढोंगी बाबाओं को बेनकाब करने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” को सफल बनाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक विशेष अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 02 बांग्लादेशी बहुरूपियों सहित 126 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। अभियान प्रारंभ होने से लेकर अब तक हरिद्वार पुलिस द्वारा 441 बहुरूपिया बाबाओ के खिलाफ कार्यवाही की गई हैl यह अभियान निरंतर जारी रहेगाl
26 अगस्त मंगलवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रुड़की कोतवाली में मीडिया के साथ प्रेसवार्ता कर बताया कि उर्स शुरू हो चुका हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत अभियान चलाया गया। पुलिस एवं ख़ुफ़िया विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान मासिमपुर थाना निवासी मोहम्मद उज्जवल को गिरफ्तार किया गया। जोकि बाबा मोहन बनकर कलियर में रह रहा था। ये 2020 में भी गिरफ्तार हो चुका हैं। जबकि मोहम्मद युसूफ उर्फ इसुफ निवासी बांग्लादेश को भी गिरफ्तार किया है। जो शंकर बाबा के नाम से रह रहा था। इनके खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं का विवरण:-
कोतवाली मंगलौर- 18
कोतवाली रुड़की- 12
कोतवाली गंगनहर- 23
थाना भगवानपुर-05
थाना पथरी-12
कोतवाली लक्सर- 11
कोतवाली ज्वालापुर- 06
थाना सिडकुल- 07
थाना कलियर- 13
थाना कनखल- 05
कोतवाली नगर- 09
थाना श्यामपुर- 05





