top of page

Dehradun: रॉटविलर कुत्ते का महिला पर हमला, मालिक गिरफ्तार, बिना लाइसेंस के पाल रहा था कुत्ते

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

देहरादून: किशनपुर निवासी कौशल्या देवी पर रविवार की सुबह 4 बजे मंदिर जाते हुए रॉटवीलर नस्ल के दो कुत्तों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उनके बेटे उमंग निरवाल की ओर से कुत्तों के मलिक मोहम्मद जायद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी जिस पर जिसमें पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार किया।


सोमवार को महिला पर हमला करने वाले रॉटवीलर कुत्तों के मालिक नफीस अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नफीस के पास इन कुत्तों को पालने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। फिलहाल पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है।

bottom of page