top of page

Rudraprayag Accident: सवारी से भारत टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया, एक ही परिवार की 17 लोग थे सवार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 26 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास टेंपो-ट्रेवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस वाहन में सवार 19 यात्री बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जिसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और टेंपो ट्रैवलर अलकनन्दा नदी में जा गिरी। हादसे में कुछ लोग गाड़ी से बाहर उछलकर गिर गए।


हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम पहुंची। इसमें लोगों का रेस्क्यू करते हुए कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कुछ लोग अभी भी लापता है जबकि कुछ लोगों के मरने की भी पुष्टि हुई है।

ree

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि अब तक हिसाब से मैं नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है।चीन में दो की मौत हो चुकी है मृतकों में महिला भी शामिल है, 8 घायलों को जिला अस्पताल और इनमें बच्चे भी है जो घायल हुए है।


वही एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमों को नदी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं।

दुर्घटना में घायल-

  • हेमलता सोनी(45) निवासी प्रताप चौक गोगुंदा राजस्थान

  • दीपिका सोनी (42) निवासी सिरोही राजस्थान

  • अमिता सोनी(49) निवासी 70 17 02 बिल्डिंग नंबर 3 मीरा रोड़, महाराष्ट्र

  • ईश्वर सोनी (46) निवासी 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  • सोनी भावना ईश्वर (43) निवासी 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस,नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  • भव्य सोनी(7) निवासी 202 सिलिकॉन पैलेस, बॉम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात

  • सुमित कुमार (23) चालक पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैंप, हरिद्वार

  • पार्थ सोनी(10) निवासी वार्ड नंबर 11 राजगढ़ वीर सावरकर मार्ग, मध्य प्रदेश






bottom of page