top of page

अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ SDM योगेश मेहरा सख्त, कहा-अवैध निर्माण पर चलेगी जेसीबी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 6 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एसडीएम योगेश मेहरा काफी सख्त नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने न्यू आवास विकास कॉलोनी में पास कराए गए मानचित्र के अलावा अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को चेतावनी के बाद तुड़वाना शुरू कर दिया है। हालांकि अतिरिक्त निर्माण को तोड़ने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जेसीबी मौके पर थी। लेकिन डर की वजह से निर्माण कर्ताओं ने अपने ही मजदूरों से निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही।

ree

एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया की न्यू आवास विकास कॉलोनी में मनमोहन तिवारी और घनश्याम मल्ल ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम से मानचित्र तो पास कराया, लेकिन मानचित्र से अधिक निर्माण करके नियमों का उल्लंघन किया। शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से दोनों को बार-बार नोटिस जारी किए गए। फिर भी अतिरिक्त निर्माण कार्य को नहीं तोड़ा गया। आखरी चेतावनी के बाद मनमोहन तिवारी की बिल्डिंग में अतिरिक्त मंजिल और घनश्याम मल्ल का अतिरिक्त निर्माण वाला हिस्सा तोड़ने के लिए जेसीबी मौके पर पहुंची। जेसीबी को देखने के बाद दोनों निर्माणकर्ताओं ने अपने आप ही मजदूरों से अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। निगरानी के लिए मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद रही।

ree

एसडीएम ने साफ कहा है कि अवैध निर्माण करने वालों पर शहर में अब जेसीबी गरजती हुई दिखाई देगी। मनमोहन तिवारी के सामने की एक बिल्डिंग का जिक्र एसडीएम ने किया है। जिसके संबंध में जल्दी ही कार्रवाई करने की बात कही है। एसडीएम का कहना है कि संबंधित बिल्डिंग के दस्तावेजों का अवलोकन किया जा रहा है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page