'नब्ज चल रही थी, लेकिन आंखें बंद थीं...', शेफाली जरीवाला के आखिरी लम्हों का दोस्त ने किया दर्दनाक खुलासा
- ANH News
- 1 जुल॰
- 2 मिनट पठन

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘कांटा लगा’ गाने से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का मात्र 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) बताया गया, लेकिन असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
शेफाली के आकस्मिक निधन ने उनके परिवार, मित्रों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। हाल ही में उनकी करीबी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में शेफाली के जीवन के अंतिम पलों के बारे में बताया, जो बेहद भावुक करने वाला है।

🕯 पूजा घई ने साझा किए शेफाली के अंतिम क्षण
पूजा घई, जो शेफाली की नजदीकी दोस्त हैं, उन्होंने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ बातचीत में बताया कि शेफाली की मृत्यु के ठीक एक दिन पहले ही उनके घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा संपन्न हुई थी। उन्होंने कहा:
“घर पूरी तरह से पूजा की सजावट से सजा हुआ था। शेफाली ने अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार खाना खाया और फिर अपने पति पराग त्यागी से कहा कि वह डॉग को टहलाने ले जाएं।”
पराग जब नीचे जाने लगे, तो उन्होंने देखा कि कुत्ता बूढ़ा हो गया है, और उसे उठाना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने घर के हेल्पर को डॉग लाने को कहा और खुद ऊपर चले गए। तभी हाउस हेल्पर भागते हुए आया और बोला:
‘दीदी की तबीयत ठीक नहीं है।’
“आंखें नहीं खुल रही थीं, शरीर शिथिल हो गया था”
पूजा ने आगे बताया कि पराग त्यागी जब ऊपर पहुंचे, तो शेफाली बेहोश पड़ी थीं।
“पराग ने बताया कि उनकी पल्स अभी चल रही थी, लेकिन आंखें नहीं खुल रही थीं और शरीर बिलकुल शिथिल हो चुका था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था।”
मौत के कारण पर अब भी संशय बरकरार
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की देर रात हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मृत्यु का कारण माना गया, लेकिन पुलिस द्वारा जारी बयान में साफ किया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत कैसे हुई।
उनके अचानक हुए निधन ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकि शेफाली एक फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती थीं।
एक चमकता सितारा अचानक बुझ गया...
शेफाली जरीवाला ने ‘कांटा लगा’ गाने से जो लोकप्रियता पाई, वह उन्हें आज भी एक पॉप कल्चर आइकन बनाए हुए थी। टीवी शोज़, इवेंट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से वह लगातार एक्टिव थीं।
अब जब उनका इस तरह असामयिक निधन हुआ है, तो फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके चाहने वालों के बीच शोक और सदमे का माहौल है।





