top of page

Uttarkashi Cloudburst: झकझोरने वाला दृश्य, ज़िंदगी की जद्दोजहद में लोग, हेल्पलाइन नंबर जारी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 5 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कुदरत का कहर तबाही लेकर आया है। धराली गांव में बदल फटने की भयावह घटना के कारण गांव का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया है। इस आपदा ने इलाके में कहर मचा दिया है, जहां अब सिर्फ कीचड़ और मलबा दिखाई दे रहा है। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।


घटना की सूचना मिलते ही उत्तराखंड सरकार, प्रशासन और सेना ने राहत और बचाव कार्य में तेजी ला दी है। मौके पर सेना के करीब 150 जवान, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही एनडीआरएफ भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। राहत एवं बचाव अभियान लगातार जारी है ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके।


प्रशासन की सक्रियता और हेल्पलाइन

उत्तरकाशी प्रशासन ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जो लोग किसी प्रकार की मदद चाहते हैं, वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

01374222126, 222722, और 9456556431 (डीईओसी उत्तरकाशी)।


उत्तरकाशी के जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार निगरानी रख रहे हैं। डीएम और एडीएम भटवाड़ी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेकर राहत कार्यों की समन्वय कर रहे हैं।



bottom of page