top of page

पुलिस आरक्षी की परीक्षा में SSP दून द्वारा परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा के बीच लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं। आज दिनांक: 03-08-25 को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कराई जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पादर्शिता एंव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा डयूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को परीक्षा डयूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा एंव कार्यकुशलता केे साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए, साथ ही भर्ती केन्द्रों के आस-पास किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से न रुकने देने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।

bottom of page