top of page

सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा, ऑरेंज कैप पर भी किया कब्जा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

आईपीएल 2025 के सीजन में सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर उसी तेवर में नजर आ रहा है, जिसकी उम्मीद न सिर्फ मुंबई इंडियंस को थी, बल्कि उनके करोड़ों फैंस को भी। जहां एक ओर वह हर मैच में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे, वहीं दूसरी ओर उनका स्ट्राइक रेट, निरंतरता और रन बनाने की तीव्रता टीम के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो रही है।


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक आईपीएल के इतिहास में कोई नहीं कर सका था। उन्होंने लगातार 11वीं बार 25 से ज्यादा रन बनाकर रॉबिन उथप्पा का 2014 से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ डाला।


11 पारियां, 11 बार 25+ स्कोर — सूर्या का इतिहास

जब सूर्यकुमार यादव राजस्थान के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन टीम के लिए शानदार शुरुआत कर चुके थे। इसके बाद सूर्या ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया और 25 का आंकड़ा पार किया। यह उनकी लगातार 11वीं पारी थी जिसमें उन्होंने 25 या उससे अधिक रन बनाए — एक ऐसा कारनामा जो आईपीएल में अब तक कोई नहीं कर सका था। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था, जिन्होंने 2014 में 10 बार ऐसा किया था।


ree

ऑरेंज कैप भी अब सूर्यकुमार के नाम

सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ना ही नहीं, सूर्या ने इस सीजन की सबसे बड़ी उपलब्धि – ऑरेंज कैप – भी अपने नाम कर ली है। अब तक 11 मैचों में उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर है, जो उनकी स्थिरता और मैच दर मैच योगदान को दर्शाता है।


ree

हालांकि शतक अभी उनसे दूर है, लेकिन जिस लय में वह खेल रहे हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह दिन भी जल्द आएगा।


मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म का असर पूरी टीम पर दिख रहा है। मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है और अब लगातार पांच जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि ये लय बरकरार रही, तो मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है।

bottom of page