top of page

Tehri:सहकारिता सम्मलेन में मंत्री धनसिंह रावत बोले - हमारा लक्ष्य जिले में 25 हजार लखपति दीदी बनाना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 31 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

टिहरी: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में टिहरी जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में इस वर्ष 25 हजार लखपति दीदियों के निर्माण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों से महिला एवं युवाओं का पलायन रोकना प्राथमिकता है।


प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सोसायटी का गठन, सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी

डॉ. रावत ने बताया कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सहकारी सोसायटी का गठन किया जाएगा। इन सोसायटी के माध्यम से स्थानीय लोगों को दवाइयां, जैविक उत्पाद, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अनेक महत्वपूर्ण सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे ग्रामीणों को अन्य स्थानों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सुविधाएं घर के करीब ही मिल सकेंगी।


स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे, 15 दिनों में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती

स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आगामी 15 दिनों के भीतर टिहरी जिले में 20 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही, जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर लोगों को मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।


महिलाओं को 0% ब्याज पर ऋण चेक वितरित, स्व-सहायता समूहों को मिलेगी नई ताकत

सम्मेलन के दौरान, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण चेक भी वितरित किए गए। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।


प्रमुख अतिथि और अन्य उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर विधानसभा सदस्य किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

bottom of page