नैनीताल में पर्यटकों से अब वसूला जाएगा ईको पर्यटन शुल्क, नगर पालिका बोर्ड ने दी मंजूरी
- ANH News
- 4 मार्च
- 2 मिनट पठन

नैनीताल: देश-विदेश से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों को अब शहर में प्रवेश करते समय ईको पर्यटन शुल्क देना होगा। नगर पालिका बोर्ड ने कालाढूंगी मार्ग से आने वाले पर्यटकों से ईको पर्यटन शुल्क वसूलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि, बोर्ड ने इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन से पहले विधिक राय लेने की बात भी कही है, और इसे जल्द ही लागू किए जाने की संभावना है। इसके बाद, शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को शुल्क चुकाना पड़ सकता है।
18 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
-----------------------------------------
नैनीताल नगर पालिका में आयोजित बोर्ड बैठक में जनवरी माह के आय-व्यय का ब्योरा पेश किया गया, साथ ही 18 प्रस्ताव रखे गए। इन प्रस्तावों में से कुछ विशेष प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। बैठक में पालिका की आय में बढ़ोतरी के लिए मसूरी की तर्ज पर ईको पर्यटन शुल्क वसूली, टिफिन टॉप जाने वाले पर्यटकों से शुल्क वसूली, और बाहरी मजदूरों से सत्यापन शुल्क लेने जैसे प्रस्तावों पर सहमति बनी। इन प्रस्तावों के माध्यम से पालिका की आय बढ़ाने की योजना है।
कालाढूंगी मार्ग से आने वाले पर्यटकों से भी शुल्क लिया जाएगा
----------------------------------------------------------------------------------
ईको पर्यटन शुल्क प्रस्ताव के तहत, पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों से लेक ब्रिंज चुंगी शुल्क लिया जाता है, लेकिन कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों से इस तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अब, मसूरी की तर्ज पर, कालाढूंगी मार्ग से आने वाले पर्यटकों से भी ईको पर्यटन शुल्क वसूला जाएगा, जिससे नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी। हालांकि, इस शुल्क से स्थानीय निवासियों को छूट दी जाएगी।
पूर्व में चुंगी वसूली पर भी हुई चर्चा
-------------------------------------------------
सभासद मुकेश जोशी मंटू ने बैठक में यह कहा कि पहले कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों से चुंगी वसूली जाती थी, लेकिन अदालत के निर्देशों के बाद इसे रोक दिया गया था। इस प्रस्ताव को लेकर यह निर्णय लिया गया कि विधिक राय लेने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा
-----------------------------------------------
बैठक में डीएसए मैदान की लीज को निरस्त कर खेल विभाग द्वारा खेल गतिविधियों के संचालन का प्रस्ताव भी पास हुआ। इसके साथ ही, पालिका ने दस्तावेजों के रखरखाव के लिए अलमारी खरीदने, दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन करने, आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय में वृद्धि और लंबित भुगतान करने की मंजूरी भी दी।
स्थानीय विकास कार्यों पर चर्चा
-----------------------------------------
पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने बैठक में बताया कि वार्डों में रेलिंग, सड़क निर्माण, और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कई प्रस्ताव आए हैं। बजट उपलब्ध होने पर इन निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा।
बैठक में ईओ दीपक गोस्वामी, सभासद जितेंद्र पांडे, मुकेश जोशी, रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल कटियार, भगवत सिंह रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, पूरन सिंह बिष्ट, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, लता दफौटी, राकेश पवार, गीता उप्रेती समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।





