top of page

कुछ ऐसे दिखता है कृषि मंडी का नजारा, स्वच्छ भारत अभियान पर पानी फेरता कचरे का ढ़ेर

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 घंटे पहले
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 4 घंटे पहले

ree

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के भीतर सफाई का ठेका लेने वाला ठेकेदार ठेंगा दिख रहा है,ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में सफाई नहीं होने की वजह से कचरे के ढेर लगे हुए हैं। यह कचरे के ढेर बदलते मौसम में कई प्रकार की बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं। कचरे से उठ रही बदबू से मंडी समिति में आने वाले फुटकर व्यापारियों और ग्राहकों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। कृषि उत्पादन मंडी समिति कचरा उठाने वाले ठेकेदार पर मेहरबान बनी हुई है। कार्रवाई नहीं होने से ठेकेदार के हौसले कचरा नहीं उठाने को लेकर बुलंद है। 

   

कृषि उत्पादन मंडी समिति में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों ने कचरे और कूड़े से परेशान होकर स्थानीय पार्षद राम कुमार संगर से इस मामले की शिकायत की पार्षद ने बताया  कि दीपावली के बाद से मंडी परिसर की स्थिति कचरे को लेकर खराब है। समय पर कचरा नहीं उठ रहा है। मंडी परिसर की सफाई भी नहीं हो रही है। जगह-जगह कचरे के ढेर पहाड़ का रूप लेने लगे हैं। कचरे की वजह से मंडी परिसर में बदबू फैल रही है। जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके अलावा कई प्रकार की बीमारियों को भी यह कचरे के ढेर न्योता देने में लगे हैं। शिकायत के बावजूद कृषि उत्पादन मंडी समिति ठेकेदार से कचरा साफ कराने का काम नहीं करा पा रही है।उन्होंने कहा की अगर शीघ्र ही क़ृषि उत्पादन मंडी समिति में सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं हुई तो कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।

ree

इस संबंध में जब कृषि उत्पादन मंडी के सचिव पी आर कालाकोटी से बातचीत की गई तो उन्होंने मंडी परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई होने का दावा किया। कहा कि दोपहर बाद कचरा उठता है। कचरा साफ करने वाले ठेकेदार को बैठक कर बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन उन्होंने यह नहीं माना की मंडी परिसर में कचरे के देर इतनी ज्यादा हैं कि जो लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। खबर के बीच में दिखाई दे रही फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार मंडी परिसर में कचरे के ढेर का अंबार लगा हुआ है।

bottom of page