top of page

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान नो-फ्लाई जोन घोषित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 26 जन॰
  • 2 मिनट पठन



देहरादून में 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है। आयोजन स्थल के दो किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


सुरक्षा और यातायात प्लान लागू

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। आम जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके।


यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन


जौलीग्रांट एयरपोर्ट:

दोपहर 12 बजे के बाद एयरपोर्ट से थानो रोड की ओर टैक्सी, कैब और मैक्सी जैसे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्तियों और स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र दिखाने पर एंट्री मिलेगी।


भारी वाहनों पर प्रतिबंध:

सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, धानो, जौलीग्रांट, लालतप्पड़, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक और ट्रांसपोर्ट नगर से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


महत्वपूर्ण डायवर्जन:


1. शाम 7 बजे से मालदेवता रोड से आने वाले वाहनों को कालागांव की ओर मोड़ दिया जाएगा।



2. महाराणा प्रताप चौक से सोडा सरोली की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।



3. रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा और भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर ट्रैफिक को शाम 6 बजे के बाद जाने नहीं दिया जाएगा।




सिटी बस और सार्वजनिक वाहन:

दोपहर 1 बजे के बाद सिटी बस, मैजिक और विक्रम को जोगीवाला, छह नंबर पुलिया और लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।



आम जनता के लिए अपील


पुलिस प्रशासन ने निवासियों और कार्यक्रम में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करें। जरूरी कार्यों के लिए यात्रा करते समय समय पर घर से निकलें और संबंधित पहचान पत्र साथ रखें।


राष्ट्रीय खेलों के इस भव्य आयोजन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर छोटी से छोटी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

bottom of page