रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, 3 मई तक 29 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले जरूर चेक करें ये शेड्यूल
- ANH News
- 27 मार्च
- 2 मिनट पठन

गोरखपुर में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 अप्रैल से 3 मई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान, लक्सर समेत अन्य स्टेशनों के यात्रियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि गोरखपुर कैंट-कुसम्ही रेलखंड पर हो रहे काम के चलते विभिन्न ट्रेनों के संचालन में बदलाव होगा।
इस कार्य के कारण 16 अप्रैल से 6 मई तक सीतापुर-शाहजहांपुर मार्ग, 12 अप्रैल से 6 मई तक गोंडा-सीतापुर मार्ग और 16 अप्रैल से 4 मई तक दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से 2 मई तक 16 दिनों के लिए और आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल से 3 मई तक निरस्त रहेगी।
रक्सौल जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस और आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल जंक्शन ट्रेनों का संचालन 12 अप्रैल से 3 मई और 13 अप्रैल से 4 मई तक बंद रहेगा। गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल और 2 मई को तथा देहरादून-गोरखपुर 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल और 1 मई को निरस्त रहेगी।
अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन 19 अप्रैल से 3 मई तक और पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस का 20 अप्रैल से 4 मई तक निरस्त रहेगा। इसके अलावा, कामाख्या जंक्शन-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 मई और आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या जंक्शन 25 अप्रैल और 2 मई को संचालित नहीं होगी।
इस दौरान कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव किया जाएगा, जैसे सहरसा-अमृतसर (27 अप्रैल), अमृतसर-सहरसा (28 अप्रैल), अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (30 अप्रैल), न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (2 मई) और गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (1 मई) ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी।
साथ ही, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस और दरभंगा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को कुछ दिनों में विलंब से संचालित किया जाएगा। यात्री इस दौरान अपने यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और अपनी यात्रा की तिथियों के अनुसार उचित व्यवस्था कर लें।





