UK: टैक्सी सेवाओं के लिए अब सरकार का मोबाइल एप बनेगा, परिवहन विभाग को सौंपा जिम्मा
- ANH News
- 5 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड सरकार अब प्रदेश में ओला और ऊबर जैसी टैक्सी सेवाओं के लिए अपना मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करेगी। परिवहन सचिव बृजेश संत ने उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी महासंघ की बैठक में इस पहल से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में परिवहन मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल थे।
महासंघ ने यह मांग की कि हाईकोर्ट द्वारा 15 मई तक दी गई स्टे (रोक) के आधार पर, फिलहाल वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस जांच के साथ-साथ देहरादून में मैन्युअल जांच का विकल्प भी दिया जाए। इस पर सचिव बृजेश संत ने मुख्यालय के अधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेजने के निर्देश दिए। मंत्रालय ने पहले डोईवाला में स्थित फिटनेस सेंटर के कारण मैन्युअल फिटनेस जांच की प्रक्रिया को बंद कर दिया था, जिसमें शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी खत्म कर दी गई थी।
बैठक में एक और महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई, जो चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहनों से संबंधित था। इसमें निर्णय लिया गया कि इन वाहनों को 15 दिन का ग्रीन कार्ड दिया जाएगा। सचिव बृजेश संत ने इस पर अपनी सहमति दे दी है, और इस पर जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किए जाएंगे। राज्य के भीतर चलने वाले वाहनों का ग्रीन कार्ड पूर्व की तरह पूरे यात्रा सीजन के लिए जारी किया जाएगा।





