अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग: 15वें दिन तीन रोमांचक मुकाबले, फाइनल की तैयारी शुरू
- ANH News
- 19 जन॰
- 2 मिनट पठन

हरिद्वार: जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित चतुर्थ अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के 15वें दिन तीन मुकाबले खेले गए। शानदार प्रदर्शन और रोमांचक पलों के बीच शुक्रवार को हुए इन मैचों ने खिलाड़ियों के कौशल और खेल के प्रति उनके समर्पण को उजागर किया।
पहला मैच: राइजिंग स्टार बनाम पैसीनेट
एसएससीए मैदान पर राइजिंग स्टार और पैसीनेट के बीच खेले गए मैच में राइजिंग स्टार ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
पैसीनेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 145 रन बनाए। टीम के लिए आर्यन ने 53 और सूर्य प्रताप सिंह ने 34 रनों की पारी खेली। राइजिंग स्टार के सिद्धार्थ तोमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि निशांत सैनी ने 2 और हर्ष वर्द्धन व हर्षित ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार ने 31.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीम के लिए निशांत सैनी ने 27, कुणाल ने 25 और सिद्धार्थ तोमर ने 23 रन बनाए। पैसीनेट की ओर से सूर्य प्रताप सिंह ने 3, सौरभ सिंह चौहान ने 2 और हर्ष कुमार व असद ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरा मैच: रुड़की यंग बनाम केएलसीए
ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर रुड़की यंग और केएलसीए के बीच खेले गए मैच में केएलसीए ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रुड़की यंग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में मात्र 86 रनों पर ढेर हो गई। अभिमन्यु ने 19 और अर्जुन अहलावत ने 15 रनों का योगदान दिया। केएलसीए के पर्व देशवाल ने 4 और कृष्णा सिंह ने 2 विकेट लेकर टीम की मजबूत स्थिति बनाई।
केएलसीए (KLCA) ने लक्ष्य को 8.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। देवराज ने शानदार 52 रन बनाए, जबकि आदित्य धीमान ने 20 रन की पारी खेली। रुड़की यंग के लिए रमनजोत सिंह और संस्कार वशिष्ठ ने 1-1 विकेट लिया।
तीसरा मैच: एलसीए बनाम रोज लायंस
वीजीएस ग्राउंड पर एलसीए और रोज लायंस के बीच खेले गए मैच में एलसीए ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
रोज लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में सिर्फ 64 रनों पर सिमट गई। सचिन कुमार ने 34 और केशव त्यागी ने 15 रन बनाए। एलसीए के अरकान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि रिपुंज वत्स ने 2 और अभिपाल ने 3 विकेट लिए।
एलसीए ने लक्ष्य को 6.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आयुष कश्यप ने नाबाद 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। रोज लायंस की ओर से केशव त्यागी ने 1 विकेट लिया।
रविवार को नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रुड़की और प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग के अंपायरिंग और स्कोरिंग में राहुल गुप्ता, पारस, मंजीत, स्वतंत्र चौहान, मुलाद, चिराग, अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश और देव सेठी ने योगदान दिया।





