top of page

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और सीएम धामी की मुलाकात, प्रदेश के लिए कई योजनाओं का खोला पिटारा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 5 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उनके आवास स्थान पर मुलाक़ात की। इस बैठक में प्रदेश में संचालित कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान में मौके पर राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला सहित आला अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।


ree

केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में कृषि के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि का क्षेत्रफल भले ही कम हुआ हो परन्तु उत्पादन में बढ़ोतरी आई है। केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया कि 2 हजार ऐसी वैज्ञानिक टीमों का गठन किया जा रहा है जिससे देशभर के किसानों तक वैज्ञानिको की पहुंच सुनिश्चित कर सकें। और ये टीमें जनपद स्तर पर भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उत्पादन को बढ़ाने, आधुनिक खेती तथा तकनीकी से जोड़ने में किसानों को मदद करेगी।


ree

इस बैठक में मुख्य सचिव आनंदवर्द्धन, प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव राधिका झा, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और भारत सरकार व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

bottom of page