top of page

उत्तराखंड में शराब की नई दुकानों पर फिलहाल रोक, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 12 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शराब की नई दुकानों के उद्घाटन पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय तब लिया गया जब मुख्यमंत्री को शराब की नई दुकानों को लेकर शिकायतें प्राप्त हुईं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए, ताकि इस पर जल्द निर्णय लिया जा सके और उचित कदम उठाए जा सकें।


मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह भी निर्देशित किया कि अब से राज्य में शराब की दुकानों को धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओं के पास नहीं खोला जाए। इससे पहले भी, सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में यह निर्णय लिया था कि धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने पुनः इस पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर शराब की दुकानों की अनुमति न दी जाए।


जिलाधिकारियों के समक्ष उठी आपत्तियां, मुख्य सचिव ने दी पुनर्विचार की निर्देश

---------------------------------------------------------------------------------------------

सूत्रों के मुताबिक, शराब की नई दुकानों को लेकर जिलाधिकारियों के पास आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इन आपत्तियों के कारण मुख्य सचिव ने नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में संबंधित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है, ताकि राज्य की आबकारी नीति का पालन सुनिश्चित किया जा सके और जनता की चिंताओं का समाधान किया जा सके।

 
 
bottom of page