top of page

गंगा तट पर उत्तराखंड का कबड्डी में दबदबा, महिला और पुरुष दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 11 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree


38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत गंगा के तट पर शिवपुरी में आयोजित बीच कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को परास्त किया, जिससे उनकी जीत का सिलसिला बरकरार रहा।


महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र को हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली और हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को पराजित किया।


वहीं पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान ने कर्नाटका को हराया, जबकि हरियाणा और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला 32-32 अंकों से ड्रॉ रहा।


मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे:


महिला वर्ग:

हिमाचल प्रदेश vs कर्नाटक

महाराष्ट्र vs छत्तीसगढ़

उत्तर प्रदेश vs दिल्ली

हरियाणा vs उत्तराखंड


पुरुष वर्ग:

उत्तर प्रदेश vs आंध्र प्रदेश

महाराष्ट्र vs कर्नाटका

हरियाणा vs हिमाचल प्रदेश

राजस्थान vs उत्तराखंड


इन मुकाबलों में हर टीम की नजर अब चोटी पर पहुंचने और स्वर्ण पदक जीतने पर होगी, जिससे आने वाले मैचों की रोमांचकता और बढ़ जाएगी।

bottom of page