top of page

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, गुंजी में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और आदि कैलाश के दर्शन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनका यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमांत क्षेत्रों के विकास को समर्पित है।


जेपी नड्डा का मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव गुंजी में प्रस्तावित है, जहां वे वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रस्तुति देखेंगे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नड्डा के दौरे का स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा सीमांत क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा गुंजी पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे और क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लेंगे। इसके साथ ही वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे।


जेपी नड्डा, गुंजी में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित होम स्टे परियोजना का भी भ्रमण करेंगे, जिससे स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उनका यह दौरा मातृ शक्ति को प्रेरणा और संबल देने वाला माना जा रहा है।


गुंजी गांव में उनका रात्रि प्रवास भी प्रस्तावित है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि केंद्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को न केवल प्राथमिकता दे रही है, बल्कि जमीन पर मौजूद रहकर उसकी निगरानी और मूल्यांकन भी कर रही है।


प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने आगे कहा, "यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी ‘वाइब्रेंट विलेज योजना’ का सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिल रहा है। खुद प्रधानमंत्री समय-समय पर सीमाओं के विकास की समीक्षा करते हैं। अब जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेता का इन गांवों में दौरा, इन योजनाओं को और गति देने वाला कदम है।"


अगले दिन, जेपी नड्डा गुंजी से देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

bottom of page