उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से भारी तबाही, 9 मजदूर लापता, राहत-बचाव कार्य जारी
- ANH News
- 29 जून
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित बलिगढ़ क्षेत्र में बीती रात बादल फटने की भीषण आपदा ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण एक निर्माणाधीन होटल साइट को व्यापक नुकसान पहुंचा है और लगभग 8-9 मजदूर लापता होने की सूचना है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए सक्रिय कर दिया है।
पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण इलाके की स्थिति पहले ही खराब थी। लगभग नौ मजदूर टेंट लगाकर निर्माण कार्य में लगे थे, जब अचानक आई इस भारी वर्षा और बादल फटने की घटना ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि बचाव और खोज अभियान जारी है तथा प्रभावित क्षेत्र में यमुनोत्री मार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे यातायात ठप हो गया है। लापता मजदूरों की तलाश के लिए पूरी ताकत से कार्य जारी है।
बादल फटने से यमुना नदी का बहाव थमा, झील बनना शुरू
बादल फटने के कारण यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास कुपड़ा कुनसाला मोटर मार्ग के पुल के ऊपर से भारी मलबा और बोल्डर नदी में आ गिरे, जिससे यमुना नदी का प्रवाह रुक गया और यहां एक झील बनने लगी है। इस स्थिति से स्थानीय निवासी और यमुना नदी के किनारे बसे लोग हड़कंप में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जलस्तर इतना बढ़ गया है कि होटल की सीढ़ियों तक पानी पहुंच चुका है।
एनएच की टीम कर रही मार्ग खोलने का प्रयास
बादल फटने की घटना के कारण यमुनोत्री हाईवे, सिलाई बैंड सहित कई स्थानों पर मार्ग बंद हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम इस मार्ग को पुनः खोलने और यातायात सुगम बनाने में लगी हुई है। वहीं, ओजरी के पास सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और आसपास के खेत मलबे से भर गए हैं। स्याना चट्टी में स्थित कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल भी खतरे में है, जिससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है, जो राहत एवं बचाव कार्य को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में प्रशासन ने चारधाम यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने और अनावश्यक जोखिम न उठाने की चेतावनी दी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख और सहयोग का भरोसा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली है। SDRF, NDRF सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मैं संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”
इस आपदा ने उत्तरकाशी जिले को गहरा झटका दिया है और प्रशासन द्वारा बचाव कार्य तेजी से जारी है ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके। यात्रियों और स्थानीय लोगों से भी प्रशासन ने सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।





