बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे में भूस्खलन, चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- ANH News
- 8 जुल॰
- 1 मिनट पठन

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार को दिनभर बरसात होती रही। इस कारण देहरादून के आसपास के क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रातभर बरसात के चलते शहरभर में जल भराव हो गया है। वही नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण लोग दहशत में है।
ऋषिकेश चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है जो कि हमेशा खाली रहती है। लेकिन इस बार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है।
वही मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिविजन नई दिल्ली ने बरसात के हालात को देखते हुए खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद राज्य आपातकालीन केंद्र ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बाढ़ के खतरे की संभावना व्यक्त की है। सोमवार को आपातकालीन केंद्र की ओर से प्रदेश में 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत,चमोली,बागेश्वर, अल्मोड़ा में भारी बरसात के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने और बाढ़ के खतरे की संभावना व्यक्त की है।





