Uttarakhand: राजभवन नैनीताल के 125 साल पूरे, राज्यपाल ने कार्मिकों के परिजनों से की मुलाकात, किया सम्मानित
- ANH News
- 15 जून
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: राजभवन में आज समस्त तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उपस्थित होकर सभी कार्मिकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके हालचाल जाना और उनके परिजनों से भी संवाद किया।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में राजभवन में कई वर्षों से सेवा दे रहे कर्मियों को सम्मानित किया तथा उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजभवन में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारी केवल सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि वे एक परिवार के अनमोल सदस्य हैं। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि परिवार के किसी भी सदस्य की समस्या उनकी स्वयं की समस्या है और उसका समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राजभवन नैनीताल ने हाल ही में अपने 125 वर्ष पूरे किए हैं। इस गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए राज्यपाल ने राजभवन की भव्यता, गरिमा और ऐतिहासिक सुंदरता को आज भी जीवंत रखने के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि इस धरोहर की देखभाल और संरक्षण में सभी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी कार्मिकों से अपेक्षा जताई कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ करें। राज्यपाल ने कहा, “राजभवन जैसी गरिमामयी संस्था में लापरवाही या शिथिलता की कोई जगह नहीं है। हमें हर स्तर पर उत्कृष्टता को अपनाकर अपने कार्यों में नए मानक स्थापित करने होंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने राज्यपाल के विचारों को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में इसी समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।





