Uttarakhand: वाहन की खिड़की से बाहर निकलकर युवक ने किए अश्लील इशारे, आईजी ने दिए SSP को जांच के आदेश
- ANH News
- 17 जून
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड की शांत वादियाँ और सुरम्य सड़कें बीते कुछ समय से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की रैश ड्राइविंग और असभ्य व्यवहार के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई और सख्ती के बावजूद भी इन घटनाओं में कोई विशेष कमी नहीं आई है। अब एक नया मामला सामने आया है जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
चलती कार से युवक ने की अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल
सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर की एक मारुति इको कार में सवार एक युवक, अर्धनग्न अवस्था में कार की खिड़की से बाहर झुककर एक स्कूटी सवार युवती को अश्लील इशारे करता हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान कार काफी तेज रफ्तार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो से साफ़ जाहिर होता है कि युवक जानबूझकर सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक और असामाजिक आचरण कर रहा है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, आईजी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
वीडियो सामने आने के बाद गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी राजीव स्वरूप ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वीडियो में दिख रहे आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दिशा में पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और कार सवार युवकों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
सिर्फ एक घटना नहीं: लगातार सामने आ रही हैं ऐसी हरकतें
यह घटना कोई पहली नहीं है। उत्तराखंड की सड़कों, विशेष रूप से रायवाला से ऋषिकेश, मसूरी मार्ग, तथा रायपुर से जौलीग्रांट मार्ग पर इस तरह की असामाजिक गतिविधियों के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में तेज गति से वाहन चलाना, डमी हथियार दिखाना, और महिलाओं से अभद्रता जैसी घटनाएँ आम होती जा रही हैं।
बीते रविवार को ही रायवाला क्षेत्र में चलते वाहन से डमी राइफल दिखाने वाले सात युवकों और दो युवतियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद, इन असामाजिक तत्वों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
सख्त कार्रवाई की जरूरत
इस तरह की घटनाएँ न केवल स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह उत्तराखंड की छवि को भी नुकसान पहुँचा रही हैं। राज्य प्रशासन और पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुका है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना भी सुनिश्चित किया जाए।





