top of page

Uttarakhand: शटल वाहनों के बीच भी नहीं थमी श्रद्धालुओं की कतार, कैंची धाम में भक्तिमय माहौल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 15 जून
  • 1 मिनट पठन

ree

उत्तराखंड: कैंची धाम का आज 61वां स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार सुबह से ही नीब करौरी बाबा के पावन दरबार में आस्था और भक्ति की लहर दौड़ गई है। मालपुए के प्रसाद वितरण के साथ सुबह पांच बजे से ही मेले का शुभारंभ हो गया, और देखते ही देखते भक्तों की संख्या इतनी बढ़ गई कि दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैंची धाम मेले में प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के लिए लगभग 600 शटल वाहन लगाए गए हैं, जो भीमताल, भवाली, नैनीताल सहित अन्य इलाकों से श्रद्धालुओं को कैंची धाम तक ले जा रहे हैं। शटल सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।


पुलिस बल हर जगह तैनात है और सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण के लिए निरंतर काम कर रहा है। भारी ट्रैफिक और शटल सेवा के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनने के बावजूद श्रद्धालुओं के मन में बाबा के प्रति भक्ति का जोश कम नहीं हुआ।


दिल्ली, हरियाणा, सूरत, मुंबई, नेपाल, देहरादून जैसे दूर-दराज के बड़े शहरों से भी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक लगभग 40,000 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।


रिमझिम बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। आस्था और भक्ति की इस अनूठी अनुभूति के बीच कैंची धाम 61वें स्थापना दिवस पर एक बार फिर अपनी दिव्य छवि को जीवंत करता नजर आ रहा है।

 
 
bottom of page